फतहनगर। महावीर अम्बेश गुरू कॉलेज द्वारा भूगोल एवं विज्ञान संकाय के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। जिसके अन्तर्गत चारभुजा व आस-पास के क्षैत्रों का भ्रमण किया और छात्रों को प्रकृति से रूबरू कराया। यह जानकारी प्राचार्य डॉ. ललित कुमावत द्वारा दी गई। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ.शारदा जोशी,विज्ञान संकाय से कैलाश चन्द्र सेन, मानसी मण्डोवरा एवं शारीरिक शिक्षक रामलाल गाडरी, रमेश वैरागी, भैरूलाल भील भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे।