Home>>उदयपुर>>दीदी माँ साध्वी ऋतम्भराजी के आगमन की तैयारी बैठक, सर्वसमाज में उत्साह
उदयपुर

दीदी माँ साध्वी ऋतम्भराजी के आगमन की तैयारी बैठक, सर्वसमाज में उत्साह

उदयपुर । भारतीय नववर्ष पर होने वाली शोभायात्रा के सफल आयोजन के लिए उदयपुर में विभिन्न संगठन, समाज की बैठक शहर के अलग अलग नगर, वार्ड स्तर पर की गई । नववर्ष समारोह समिति समिति के महानगर संयोजक विष्णु शंकर नागदा ने बताया कि एबीवीपी उदयपुर महानगर की बैठक में मुख्य वक्ता पंकज पालीवाल थे । कर्मचारी महासंघ की बैठक संघ कार्यालय पर हुयी जिसमे मुख्य वक्ता हेमेंद्र श्रीमाली थे ।

बप्पारावल नगर की बैठक अटल सभागार सेक्टर 4 में सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य वक्ता संत चेतनदास जी रामस्नेही महाराज थे, बैठक में 70 कार्यकर्ता एवं समाज प्रतिनिधि उपस्थिति थे ।इसी क्रम में उपनगर समर्थ गुरु रामदास नगर की विद्यानिकेतन सेक्टर 4, हरितऋषि नगर की गोवेर्धन सागर पार्क, विवेकानंद नगर में नववर्ष पर होने वाले कार्यक्रम शोभायात्रा एवं दीदी माँ साध्वी ऋतम्भराजी के सानिध्य की तैयारियों पर चर्चा हुयी एवं व्यवस्था अनुसार टोली बनकर कार्य का निर्धारण किया गया एवं सभी ने अधिक से अधिक संख्या में नववर्ष कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया । यह जानकारी प्रोफ़ेसर विनोद यादव आदि ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!