फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरठ का वार्षिकोत्सव उमंग 2022 मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मावली प्रधान पुष्कर लाल डांगी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान बाबूलाल खटीक थे। इस अवसर पर उप सरपंच जीवनसिंह चौहान,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष देवीलाल जाट,भगवान लाल गेणा आदि बतौर अतिथि उपस्थित थे। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं वरिष्ठ व्याख्याता भंवरलाल मेघवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। राजस्थानी गीतों एवं देश भक्ति गीतों पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान डांगी ने विद्यालय में दो कक्षा कक्ष निर्माण एवं कमरों के छत मरम्मत करवाने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय के भामाशाह वेणीराम भील,लादूलाल गाडरी, शंकरलाल गेणा,गोपाल सोनी,शंकर गाडरी का भी सम्मान किया गया। विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अग्रणी बच्चों सहित प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। संचालन रामरतन कोठारी ने किया।
फतहनगर - सनवाड