उदयपुर। उदयपुर के पन्नाधाय राजकीय महिला चिकित्सालय में राज्य सरकार की राजश्री योजना में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत रिजेक्ट प्रथम किश्त का भुगतान चिकित्सालय स्तर पर ऑफलाइन किया जाएगा।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. मधुबाला चौहान ने बताया कि इस दौरान वंचित प्रसूताएं सरकार द्वारा देय राशि की प्रथम किश्त का भुगतान 31 मार्च तक प्राप्त कर लाभान्वित हो सकती है। डॉ. चौहान ने बताया कि इस योजना में जीवित बालिका का जन्म होने पर प्रसूताओं को 2500 रुपये का भुगतान किया जाता है, परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत कुछ प्रसूताओं का प्रथम किश्त का भुगतान रिजेक्ट हो गया जिससे वे द्वितीय किश्त के लाभ से वंचित हो रही है। इसके लिए चिकित्सालय स्तर पर इन पात्र प्रसूताओं को प्रथम किश्त का ऑफलाइन भुगतान 31 मार्च तक किया जाएगा।
उदयपुर