फतहनगर । नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया को श्री मदन पथिक विहार धाम घोड़ा घाटी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण भोले बाबा की निर्वाण स्थली श्री मदन पथिक विहार धाम घोड़ा घाटी के उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए सेठिया इस वक्त पालिका में उपाध्यक्ष का पद सुशोभित करने के साथ ही फतहनगर के अंबेश पावन धाम संस्थान में निर्माण मंत्री का कार्य भी देख रहे हैं। समाजसेवा में अग्रणी श्री सेठिया के मनोनयन पर जैन समाज ही नहीं अपितु नगर वासियों में भी हर्ष की लहर है। लोगों ने सेठिया को इसके लिए बधाई दी है तथा श्री मदन पथिक विहार धाम के संचालकों का इसके लिए आभार व्यक्त किया है ।