फतहनगर। होलिका दहन के बाद से ही नगर में महिलाओं ने दशामाता की कथा का श्रवण शुरू कर दिया। आवरीमाता मंदिर प्रांगण स्थित दशामाता के स्थानक समेत नगर के विभिन्न स्थानों पर दशामाता कथा श्रवण का कार्यक्रम चल रहा है। महिलाएं रोजाना पूजा के थाल सजाकर एक स्थान पर एकत्र हो कथा श्रवण एवं पूजा इत्यादि कर रही है। कथा श्रवण का क्रम दशामाता तक चलेगा जहां अंतिम दिन दशामाता पूजन के तहत विभिन्न धामिक क्रियाएं सम्पन्न होगी।