आमेट (मुबारिक अजनबी)। भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल ने रविवार को राजसमंद सांसद दिया कुमारी को मावली मारवाड मीटरगेज पर दूसरी सवारी गाड़ी को भी चालु करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा। नगर अध्यक्ष सुनील ग़ांधी ने पत्र में बताया कि विगत कई सालों से मावली से मारवाड के बीच मीटर गेज लाईन पर 2 सवारी गाड़ी का संचालन हो रहा था। जिससे इस पूरे मेवाड क्षेत्र के लोगों को मावली व मारवाड जक्शनों से पूरे भारत में जाने वाली रेलों का कनेक्शन मिल जाता था। वर्ष 2019 के बाद से ही कोरोना काल के 2 वर्षों में इन ट्रेनों को बन्द कर दिया गया था। सांसद के प्रयास से एक सवारी गाड़ी पुनः प्रारम्भ की गई किन्तु दूसरी सवारी गाड़ी का समय निर्धारण नही किया गया। ऐसे में इस गाड़ी का आम लोगो को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। राजस्थान की इस एकमात्र मीटर गेज लाईन पर पुनः दोनो ट्रेनों को प्रारम्भ करवाये एवं ट्रेनों का समय निर्धारण भी सही करावे जिससे मेवाड निवासियो को इसका लाभ मिल सकें। यह जानकारी प्रवक्ता माधवसिंह पंवार ने दी।
देश प्रदेश