फतहनगर। मावली तहसील की चंगेड़ी ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भाण्डावास के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा से भेंट कर चरागाह की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे खनन की शिकायत की।
भांडावास से 35 ग्रामीणों का एक जत्था आज उदयपुर पहुंचा तथा जिला कलक्टर को हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा तथा नामजद शिकायत करते हुए बताया कि अवैध खानन के कार्य में लगे दो जने खनन कर मिट्टी एवं पत्थर निकाल उक्त व्यक्ति गांव की चरागाह की भूमि पर खनन कार्य कर रहा है जिससे चरागाह की जमीन समाप्त हो रही है। ग्रामीणों ने कलक्टर को बताया कि स्थानीय स्तर पर शिकायत की थी लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एवं खान व भू संरक्षण विभाग के अभियन्ता से भी मिले तथा कार्यवाही के लिए उक्त पत्र की प्रति सौंपी।
फतहनगर - सनवाड