Home>>मावली>>रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आसना में वार्षिकोत्सव संपन्न
मावली

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आसना में वार्षिकोत्सव संपन्न

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसना में मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्रों को विदाई तिलक, पेन, श्रीफल देकर दी गई। विद्यालय के चार कक्षा-कक्षों का निर्माण गांव के भामाशाह के सहयोग से 132×26 फीट का किया गया है। ऐसे 125 भामाशाह का तिलक,शॉल, दुपट्टा से सम्मान किया गया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ महावीर प्रसाद जैन ने अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी थे जिन्होने विद्यालय के लिए 12 लाख का सभा कक्ष एवं बरामदे में ब्लॉक लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक निदेशक नरेन्द्र टाक, एसीसीबीइओ प्रकाश चौधरी,तहसीलदार रतनलाल कुमावत,विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डवत ,उप प्रधान नरेन्द्र चंडालिया, विद्यालय के एसडीएमसी सदस्य मांगीलाल, धूलचंद, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल एवं गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक धूलराम डांगी व ओमप्रकाश नाई ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां श्रीमती संध्या सोलंकी व भाग्यलक्ष्मी रेगर के निर्देशन में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!