ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। मंगलवार को नया पालका देवरा, ताकाजी बावजी आदि स्थानक पर रंग पंचमी धूमधाम से मनाई गई। रंगपंचमी पर बावजी को गूगरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर भक्तों ने बावजी एवं पुजारी को गुलाल से सरोबार किया। कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण नहीं हो सका था। इस बार ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया।