फतहनगर। शनिवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर फागोत्सव के आयोजन किए गए। द्वारिकाधीश मंदिर के सामने बालाजी के मंदिर में फागोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। फाग के तहत पकौड़ी के प्रसाद का भोग लगाया गया तथा भक्तों ने भगवान के संग होली खेली। भोग के दौरान सैंकड़ों भक्तों की मौजूदगी में महा आरती हुई। इसी तरह से वार्ड 15 के नाकोड़ा नगर स्थित राड़ाजी के स्थानक पर भी फागोत्सव का आयोजन किया गया। यहां पकौड़ी के प्रसाद के अलावा भोज का आयोजन भी किया गया। ईंटाली,सनवाड़ एवं चंगेड़ी समेत विभिन्न गांवों में भी देवस्थानों एवं मंदिरों पर पिछले दिनों फोग के आयोजन किए गए।
फतहनगर - सनवाड