Home>>उदयपुर>>राज्यपाल को पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी ने पुस्तक भेंट की
उदयपुर

राज्यपाल को पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी ने पुस्तक भेंट की

उदयपुर। दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र को महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती चेतना भाटी ने अपनी पुस्तिका ‘चेतना ..स्वयं की गरिमा के प्रति सजगता’ भेंट की।
श्रीमती भाटी ने रविवार को यहा शिवनिवास पैलेस में राज्यपाल को महिला सुरक्षा संबंधित अपनी पुस्तिका की प्रति भेंट करते हुए इस पुस्तिका की विषयवस्तु की जानकारी दी और बताया कि इसमें उदयपुर पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधित गतिविधियों के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारियों यथा महिला हेल्पलाइन नंबर्स, व्हाट्सअप ग्रुप पोर्टल आदि का समावेश है। उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं के प्रति अपराध और उनके दंड के साथ तकनीकी सहायता टीम का विवरण भी अंकित किया गया है ताकि इसके माध्यम से महिलाएं अपने अधिकारों की रक्षा कर सके।

राज्यपाल ने श्रीमती भाटी की पुस्तिका और इसकी विषयवस्तु की सराहना करते हुए उनकी पहल के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!