फतहनगर। रंग तेरस के अवसर पर बुधवार को पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
सनवाड़ सदर बाजार स्थित चारभुजा मंदिर पर मंदिर मंडल के तत्वावधान में उक्त आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत सांयकाल 7 बजे अबीर गुलाल के साथ फाग खेलकर महाआरती के पश्चात प्रतिवर्ष की भांति पकोड़ी का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
इसी तरह से फतहनगर में चंगेड़ी रोड़ स्थित हिमाड़िया बावजी के स्थानक पर भी फाग होगा। यहां 221 किलो पकोड़ी का प्रसाद वितरण होगा।
फतहनगर - सनवाड