फतहनगर। स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा बारहवीं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने शानदार सजावट की व प्रस्तुतियां दी। विविध कॉम्पिटिशन आयोजित किए गए व जीतने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय में अपना अनुभव साझा किया। सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन ममता जैन एवम् श्रेया जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक अजय जैन ने सभी विद्यार्थियों को आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। अध्यापिका मंजू बाला माली ने तिलक निकालकर व गुड लक किट देकर विदाई दी।