उदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के सुसंचालन को देखते हुए शासन सचिव,सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग जयपुर को पत्र लिखकर आदेश दिए है कि वे अनुदान का मामला देख रहे कर्मचारी को निर्देशित कर शीघ्र भुगतान की कार्यवाही करावे। पूरे कोरोनकाल में जिला में सबसे ज्यादा बीटी कॉटन के निराश्रित बालक इस होम में रहने के साथ राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संचालन के बावजूद आज तक लवीना संस्थान को अनुदान नहीं मिल पाया है। भारत सरकार के दस सांसद व राज्य सरकार के ग्यारह विधायक द्वारा अब तक अनुदान कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा चुका है।