फतहनगर । बहुत दुख के साथ सुचित करना पड रहा है कि श्री रमेश चन्द्र जी, विनोद जी, दिलीप जी के भाई एवं रवि ( वकील साहब) एवं दीपक के पिता जी श्री सुभाष चन्द्र जी ( स्व. फुल चंद जी शरावगी के सुपुत्र ) का देहावसान हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 30-03-2022 दिन में 4 बजे निवास स्थान शिव निवास पैलेस के समने वाली गली से मोक्षधाम रवाना होगी ।