फतेहनगर । पावन धाम संस्थान के पूर्व महामंत्री एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पूरणमल सियाल का रात्रि को हृदयाघात से अकस्मात निधन हो गया । सियाल पूर्णत: स्वस्थ थे । करीब रात को 11:00 बजे अचानक हृदयाघात हुआ तथा उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली । दिवंगत सियाल की अंतिम यात्रा आज प्रातः 11:00 बजे सौभाग्य प्लाजा स्थित उनके निवास से मोक्ष धाम के लिए रवाना होगी । सियाल की निधन की खबर लगते ही नगर में शोक छा गया ।
फतहनगर - सनवाड