फतहनगर। रंग तेरस के अवसर पर पालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर फागोत्सव की धूम रही। सनवाड़ के चारभुजा मंदिर पर फाग का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया तथा फाग का आनंद उठाया। इसी तरह से फतहनगर में हिमाड़िया बावजी के स्थानक पर 221 किलो की पकौड़ी का प्रसा वितरण किया गया। यहां हिमाड़िया बावजी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। इसी प्रकार से सिद्ध हनुमान मंदिर एवं इंदिरा कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन किया गया।