फतहनगर। रामनवमी के अवसर पर यहां विविध धार्मिक आयोजन होंगे।
द्वारिकाधीश मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में निज मंदिर में नव निर्मित स्वर्ण व रजत जड़ित पछवई एवं सिंहासन धारण कराने के उपलक्ष में शनिवार को मैन चौराहा पर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में मन्दसौर की भजन गायिका अनुष्का भटनागर भजनों की प्रस्तुतियां देंगी। रविवार को महा आरती, छप्पनभोग एवं नवनिर्मित सिंहासन की स्थापना दोपहर 12 बजे होगी।