फतहनगर । जन सेवा का जज्बा मन में हो तो भीषण गर्मी भी राह में रोडा नहीं बन सकती । ऐसा जज्बा नगर के कुछ सेवाभावी लोगों के मन में है जिन्होंने यहां के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शीतल जल की व्यवस्था प्रारंभ की । इस कार्य में भामाशाह का काफी सहयोग है । पिछले 2 साल यह व्यवस्था कोरोना के कारण बंद थी । सेवा का भाव ऐसा कि रेल रुकते ही स्वयंसेवक शीतल जल का लोठा लेकर यात्रियों के हलक तर करने दौड़ पड़ते हैं ।