फतहनगर। शुक्रवार को यहां की मृदगल वाटिका में स्व.पुरूषोत्तमलाल पालीवाल की स्मृति में पेसीफिक मेडिकल कॉलेज भीलों का बेदला एवं लायन्स क्लब फतहनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 338 लोगों ने चिकित्सा का लाभ लिया। लायन्स क्लब के प्रान्तपाल संजय भण्डारी एवं स्व.पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती श्यामादेवी पालीवाल ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान दंत चिकित्सकों ने 146 मरीजों का परामर्श प्रदान करते हुए चिकित्सा एवं निःशुल्क दवाएं प्रदान की। इसी प्रकार से 48 हड्डी रोग,41 जनरल मेडिसिन,44 त्वचा रोग,31 नाक,कान व गला रोग,14 स्त्री रोग,14 शिशु रोग के मरीज लाभान्वित हुए। शिविर के समापन अवसर पर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी,क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र मोर,क्लब सचिव अजय मोर,शैलेष पालीवाल समेत अन्य पदाधिकारी,सदस्य एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित थे।