फतहनगर। गुरु प्रेरणा एवं पाठकों की सहभागिता से हनुमान मंदिर (भुरदासजी का कुआँ) पर दिनांक 02 अप्रेल से 10 अप्रेल 2022 तक चल रहे सामुहिक श्री नवाह्नपारायण रामायण पाठ के सातवें दिन शबरी पर कृपा, राम हनुमान भेंट, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, लंकादहन एवं सेतुबन्धन के प्रसंगों का जयकारों के साथ पाठ किया गया।
पाठ में नगर के पुरुष एवं महिला पाठकों ने भक्तिमय प्रसंगों में डूबते हुए सामुहिक रूप में एक साथ बैठकर पाठ किया। पूजन, आव्हान श्री सुबोधजी पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया गया। मुख्य व्यासपीठ पर आज रामादल मावली के श्री महेशजी शर्मा एवं पाठक श्री मनोहरजी काबरा ने विराजित होकर सस्वर पाठ करते हुए आनंदित किया। शनिवार को पाठ प्रातः 09 बजे प्रारम्भ किया जाएगा। विश्राम के बाद रामायण जी एवं हनुमानजी की महा आरती आदरणीय श्री रोशनदासजी द्वारा की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।