Home>>मावली>>सुखवाड़ा में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन
मावली

सुखवाड़ा में वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

मावली। उपखण्ड क्षेत्र के पी ई ई ओ कार्यालय साकरियाखेड़ी अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में एक दिवसीय गैर आवासीय वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में केआरपी दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती बीना वैष्णव ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पावटा तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा ढाणी कैचमेंट क्षेत्र के 30 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान वॉलिंटियर्स की भूमिका, कार्य तथा कार्य के सकारात्मक परिणामों पर चर्चा की गई। इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पावटा प्रधानाध्यापक चतरसिंह राव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा ढाणी प्रधानाध्यापक फतेहलाल डांगी, स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक पन्नालाल रेगर, कैलाश कुमावत, महेंद्र कुमार, अध्यापिका संतोष बुनकर तथा कविता कुमारी उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय के स्काउट यूनिट राजवीर सिंह ने सभी का स्वागत तथा आभार प्रकट करते हुए स्काउटिंग के आदर्श वाक्य तैयार की अवधारणा के आधार पर कार्य करते हुए विद्यालय के शैक्षिक, सहशैक्षणिक तथा भौतिक विकास के लिए विद्यालय तथा अभिभावकों के बीच की कड़ी के रूप में शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!