फतहनगर । श्री द्वारिकाधीश मंदिर में नवनिर्मित चांदी व स्वर्ण जड़ित सिहासन पिछवाई का निर्माण नगर वासियों व भामाशाह के सहयोग से पूर्ण कर लिया गया है । अब ठाकुर जी को विराजमान करने का शुभ अवसर रामनवमी तय किया गया है । इसके लिए एक विशाल भजन संध्या 9 अप्रैल सायंकाल 7:00 बजे से होगी ।
रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री द्वारकाधीश ठाकुर जी को नवनिर्मित सिहासन पर विराजमान किया जाएगा । इस अवसर पर छप्पन भोग महोत्सव व महा आरती दिन में 12:00 बजे विशेष झांकी के साथ ठाकुर जी को विराजमान किया जाएगा । सभी नगर वासी इस पावन अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर इसके साक्षी बनेंगे।
फतहनगर इतिहास में बसावट के साथ ही श्री द्वारिकाधीश मंदिर का भी निर्माण किया गया था जिसमें समय-समय पर नगर वासियों व भामाशाह के सहयोग से मंदिर अपना विशाल रूप ले रहा है. नगर वासियों व भामाशाह से आगे भी इसी प्रकार से आर्थिक सहयोग मिलता रहे ताकि मंदिर और भव्य बन सके.