उदयपुर 10 अप्रैल। उदयपुर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सीडीएस और एनडीए की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि सीडीएस की परीक्षा 3 सत्रों में आयोजित हुई। वहीं एनडीए की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई। इन परीक्षा के दौरान उपस्थिति आधे से भी कम रही।
एडीएम ने बताया कि सीडीएस की परीक्षा के प्रथम सत्र में 43.40 प्रतिशत, द्वितीय सत्र में 43.17 प्रतिशत तथा तीसरे सत्र में 42.95 प्रतिशत उपस्थिति रही वही एनडीए के प्रथम सत्र में 30.02 प्रतिशत व दूसरे सत्र में 29.60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
उदयपुर