फतहनगर। विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ में बुधवार को कक्षा आठवीं व नौवीं के भैय्या बहिनों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र उनिया व मुख्य अतिथि फतहनगर संकुल के संकुल प्रमुख सुरेश कुमार आमेटा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। प्रधानाचार्य तुलसीराम लौहार ने अतिथियों का स्वागत व परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भैय्या बहिनों द्वारा समूह गीत,एकल गीत,व विदाई गीत प्रस्तुत किए गए। मुख्य वक्ता द्वारा भैय्या बहिनों को आशीर्वचन स्वरूप दो शब्द प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में दीक्षांत लेने वाले सभी भैय्या बहिनों को तिलक लगाकर,कलाई पर मोली बांधकर श्रीफल भेंट कर शुभकामना संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में शंकरलाल जाट ने आभार व्यक्त किया। संचालन श्रीमती धर्मा वैष्णव ने किया।