फतहनगर। हनुमान जयन्ती के उपलक्ष में एक शाम सांवरा के नाम आयोजित भक्ति संध्या शनिवार की रात्रि खूब जमी।
निकंुज कामरा तथा आरूषि गंभीर के भजनों की अनवरत सरिता ऐसी बही कि श्रोता सांवरे की भक्ति में तल्लीन हो गए। नंदलाल मुरलिया वाले…………………. से शुरू भक्ति भजनों के क्रम में एक से एक सुरीले भजनों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोग स्टेडियम में आए तो भजन संध्या समाप्ति तक जमे रहे। कार्यक्रम रात साढ़े आठ बजे शुरू हुआ तथा रात साढ़े ग्यारह बजे तक चला।
कार्यक्रम के दौरान ही अतिथि दीर्घा में विराजित अतिथियों को आयोजकों ने सरोपा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर से बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का यू ट्यूब के माध्यम से लाइव भी किया गया। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि भजनों की प्रस्तुतियों के बीच किसी प्रकार का कार्यक्रम नहीं किया गया तथा अनवरत भजनों की प्रस्तुतियां चलती रही। यही कारण रहा कि लोग भी एक टक प्रभु की मनोहारी झांकी को निकारते रहे तथा तल्लीन होकर भक्ति के सागर में डूबे रहे।
फतहनगर - सनवाड