फतहनगर । रात्रि को रोडवेज बस स्टैंड के समीप बारदान के गोदाम में आग लगने से बारदान जल कर खाक हो गया । आग लगने से काफी समय तक बिजली गुल रही । दमकल के जरिए आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया गया लेकिन नुकसान होने से नही बचाया जा सका । बारदान गोदाम दिनेश सुराणा का बताया जाता है । मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए ।