मावली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली क्षेत्र के स्काउट ग्रुप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा इको क्लब द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया। इको क्लब प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय में स्काउट, गाइड तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडे बांधकर तथा वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस मनाया गया। स्काउट ग्रुप द्वारा जल, जीव तथा जमीन संरक्षण की शपथ लेकर गांव के विभिन्न क्षेत्रों में जन चेतना के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, अध्यापक कैलाश कुमावत, महेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक पन्ना लाल रेगर अध्यापिका श्रीमती संतोष बुनकर, कविता कुमारी एवं पर्यावरण प्रेमी श्रीमती रवीना टेलर उपस्थित रहे।