फतहनगर । विश्व पृथ्वी दिवस के पावन अवसर पर जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता मोबाइल लिंक से ओपन लेखन प्रतियोगिता के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार विश्व पर्यावरण में प्लास्टिक कैरी बैग एक ज्वलंत समस्या है आमजन को जागरूकता हेतु नेशनल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलेक्टर अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के मार्गदर्शन एवं सचिव श्रीमान डिके तिवारी उपवन संरक्षक उत्तर उदयपुर के सानिध्य आयोजन हुई।
प्रतियोगिता में हिसार हरियाणा, नीमच मध्य प्रदेश, फैजाबाद हरियाणा, बहादुरगंज प्रयागराज उत्तर समेत चित्तौड़गढ़ ,भीलवाड़ा, अलवर, बीकानेर, उदयपुर आदि से पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ उप विषय विश्व पर्यावरण की प्रमुख समस्या प्लास्टिक कैरी बैग से छुटकारा पाने के आमजन जनजागृति की लेखन प्रस्तुति की गई श्रेष्ठ प्रतिभाओं को पृथ्वी रक्षक शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।