फतहनगर। बिजली की कटौती नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन कर रह गयी है। मस्जिद क्षेत्र के निवासी सद्दीक मोहम्मद ने बताया कि गर्मी में पहले ही पानी का संकट चल रहा है उपर से जलापूर्ति के समय लाइट बंद रहने से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है। दरअसल चंगेड़ी के समीप स्थित छापरड़ा के जल स्त्रोतों से सीधे ही आपूर्ति करने पर ही पानी का दबाव बनता है लेकिन बिजली बंद रहने से दबाव नहीं बनता। ऐसे में लोग नल से पानी टपकने का इंतजार ही करते रह जाते हैं। बिजली कटौती का समय जलापूर्ति के समय को छोड़ कर किया जाना चाहिए।
फतहनगर - सनवाड