Home>>उदयपुर>>आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क है जिला प्रशासन,ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयंती के मध्यनजर नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट
उदयपुर

आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क है जिला प्रशासन,ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयंती के मध्यनजर नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

उदयपुर । जिले में 2 मई अथवा 3 मई को ईद-उल-फितर पर्व (चंद्रदर्शन से) एवं भगवान परशुराम जयंती पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन सतर्क है। इन त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) उदयपुर प्रभा गौतम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जारी आदेश अनुसार तहसीलदार गिर्वा एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त नगर पूर्व पुलिस थाना क्षेत्र सूरजपोल, भुपालपूरा, प्रताप नगर, हिरण मगरी में कानून व्यवस्था देखेंगे। इसी प्रकार तहसीलदार बड़गांव एवं पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम हाथीपोल, घंटाघर, धान मंडी, अंबा माता एवं सुखेर में कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही तहसीलदार नगर विकास प्रन्यास एवं पुलिस अधीक्षक वृत्त गिरवा गोवर्धन विलास एवं नाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था देखेंगे। साथ ही सभी उपखंड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में इन त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

एडीएम प्रभा गौतम ने आदेश दिया है कि सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट ड्यूटी के दौरान उनसे निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे एवं महत्वपूर्ण घटना होने पर तुरंत सूचित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!