फतहनगर । थामला की धरा पर मंगलवार को मुमुक्षु विनय भंडारी ने जैन भागवती दीक्षा अंगीकार कर इतिहास रच दिया । मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमल मुनि के हाथों दीक्षा के बाद विनय भंडारी संत समाज में शामिल हो हर्षित मुनि के नाम से जाने जाएंगे ।
दीक्षा एवं वर्षी तप पारणा महोत्सव का आयोजन गुरु अंबेश नमन यात्रा सेवा संस्थान तथा वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ थामला द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में तपस्वियों का पारणा करवाया गया । कार्यक्रम में मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमलमुनि ,रमेश , साध्वी , विजय प्रभा, विद्याश्री, हर्षश्री आदि संत साध्वियों का सानिध्य मिला । कार्यक्रम में संपूर्ण मेवाड़ के अलावा मुंबई, गुजरात , कर्नाटक आदि स्थानों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शरीक हुए।