उदयपुर । विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर अध्यक्ष पं. त्रिभुवन नाथ व्यास ने बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मौत्सव के तहत विप्र फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा 5 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस भगवान श्री परशुराम जी के जन्म दिन अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम मूर्तिस्थल श्रीमद् वल्लभााचार्य पार्क हिरण मगरी सेक्टर 11 पर विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर दक्षिणाचंल द्वारा प्रातः 8 बजे प. मनोहर जी शास्त्री एवं पं. निर्मल कुमार जी दवे द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ हवन पूजन, आरती आदि का कार्य सम्पन्न हुआ। हवन पूजन के मुख्य यजमान श्री भूपेश चतुर्वेदी थे। अभिजित मुहर्त में 12.15 बजे पूर्णाहूति की गई तत्पश्चात् श्रीमाली जाति सम्पत्ति व्यवस्था ट्रस्ट महालक्ष्मी मंदिर उदयपुर द्वारा हवन में बैठे यजमान को महालक्ष्मी जी को ओढाई साडी को ओढाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एवं मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी, विशिष्ठ अतिथि विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा एवं विफा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, कुसुम शर्मा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विफा प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी ने की। श्री व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री परशुराम जी के जलाभिषेक एवं विप्र फाउण्डेशन की विप्र मंगल प्रार्थना के साथ किया गया तथा पधारे गये सभी विप्र बंधुओं ने जोडे के साथ यज्ञ में 5-5 आहूतियां दी । पूर्णाहूति के पश्चात् महाप्रसादी रखी गई । श्री व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगो ने भाग लिया जिसमें भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, पूर्व उप महापौर लोकेश द्विवेदी, उधान समिति के अध्यक्ष महेश त्रिवेदी, हरिश आर्य, हिम्मतलाल नागदा, ओम नंदवाना, श्याम सुन्दर मोड, हेमन्त त्रिवेदी, प्रेमशंकर उपाध्याय, चन्द्रेश नंदवाना, भूपेश चौबीसा, विष्णु पालीवाल, गोविन्द पालीवाल, डॉ. भंवर हीरावत, नारायणलाल व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती व्यास, श्रीमती मीना पालीवाल, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती विधा शर्मा, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती तारा मोड, श्रीमती भावना मोड आदि प्रमुख थे । कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा की सहमति से उदयपुर शहर अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ व्यास ने विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर दक्षिणांचल के अध्यक्ष पद पर श्री श्याम सुन्दर मोड को एवं महामंत्री पद पर श्री हेमन्त त्रिवेदी को मनोनित किया गया जिनका राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी, एवं विफा प्रदेश अध्यक्ष श्री के.के.शर्मा द्वारा विप्र समाज के सामने उपरणा ओढाकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री त्रिभुवन नाथ व्यास ने किया । धन्यवाद की रस्म विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव हरिश आर्य द्वारा अदा की गई।
उदयपुर