उदयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान केबिनेट मंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, अन्य वीवीआईपी अतिथि भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री गहलोत बुधवार 4 मई की सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत गुरूवार 5 मई की सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन 4 मई की सुबह 8.15 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। श्री माकन 5 मई की दोपहर 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन्हें राजकीय अतिथि घोषित किया गया है।
इधर सांसद के.सी. वेणुगोपाल भी 4 मई की सुबह 8.15 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होकर इसी दिन रात्रि 8.30 बजे वायुयान से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इन्हें भी राजकीय अतिथि घोषित किया गया है।
वहीं राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी बुधवार को मुख्यमंत्री के उदयपुर प्रवास के दौरान उनके साथ उपस्थित रहेंगे। वे रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में करेंगे तथा गुरुवार 5 मई की सुबह 9 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मुख्यमंत्री सहित अन्य विशिष्टजनों की यात्रा के मद्देनजर कानून, सुरक्षा, प्रोटोकॉल, प्रवास, आगमन-प्रस्थान, आवास, स्वास्थ्य आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।
—
उदयपुर