फतहनगर। वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रावक पारसमल बापना को श्री अम्बेश गुरू मेमोरियल संस्थान फतहनगर का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन की घोषणा थामला में आयोजित दीक्षा एवं पारणा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान संस्थान अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम में पारसमल बापना का मनोनयन पर बहुमान भी किया गया। इसके अलावा दिनेश सिंघवी को महामंत्री,बलवन्तसिंह हिंगड़ को मंत्री एवं रोशनलाल बड़ाला को कानून मंत्री मनोनीत किया गया।