उदयपुर। राज्य सरकार की इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वर्ष 2019-20 व 2020-21 के तहत कक्षा 10वी व 12वीं की चयनित बालिकाओं के लिए बुधवार को राजकीय फतह उमावि में आयोजित जिला स्तरीय स्कूटी वितरण समारोह में 47 बेटियां लाभान्वित हुई।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने की जबकि मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया व उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा थे। विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा, लक्ष्मीनारायण पंड्या, नरेन्द्र औदिच्य, सुशील कुमार जैन व ललित पानेरी थे। अतिथियों ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली बेटियों को बधाई दी और अन्य बेटियों को इनसे प्रेरित होकर पूर्ण लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ने व सरकार की ओर से दिये जाने वाले पुरस्कारों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन अनिल दशोरा व माधवी त्रिपाठी ने किया। आभार प्रधानाचार्य चेतन पानेरी ने जताया।