जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उदयपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को सुनते हुए समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करते हुए उनकी परिवेदनाओं को संवेदनशील होकर सुने।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफी संख्या में आमजन पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करने के साथ आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता और जनसमस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। श्री गहलोत ने भी एक-एक कर सभी परिवादियों को सुना, उनके ज्ञापन लिए एवं संबंधित अधिकारियों को इनके समाधान हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, सहित संभागीय आयुक्त श्री राजेंद्र प्रसाद भट्ट, आईजी पुलिस श्री हिंगलाजदान, जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा, एसपी श्री मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
—–
Home>>देश प्रदेश>>मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने की उदयपुर में जनसुनवाई,मुख्यमंत्री ने सुने आमजन के अभाव अभियोग,अधिकारियों को दिए राहत पहुंचाने के निर्देश
देश प्रदेश