उदयपुर 8 मई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उदयपुर चैप्टर सेक्टर 5 पर विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में संस्था अध्यक्ष जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे किया। कार्यक्रम में 500 यूटिलिटी किट वितरित किए गए।
साथ ही जरूरतमंदों को 200 जोड़ी चप्पल, 200 साड़ियां, 200 सलवार सूट, 200 बाल्टी आदि का वितरण भी किया गया। तत्पश्चात आयोजित मीटिंग में रक्तदान सहयोगी संस्थान हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के डॉ प्रवीण कोटवानी के नेतृत्व में जावर माइंस में 151 यूनिट, डॉ सुमित सिरोया हिंदुस्तान जिंक स्मेल्टर के नेतृत्व में 131 यूनिट एवं डॉ सलमा के नेतृत्व में हेड ऑफिस 69 यूनिट रक्तदान का सहयोग मिला, जिस पर उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद श्री धीरज छाजेड़, समाजसेवी एन. एस. खमेसरा, शांतिलाल नागोरी एवं डॉ सुरेंद्र छंगाणी ने बी ह्यूमन काइंड पर विशेष उद्बोधन दिया।
संस्था में पिछले कई दशकों से अपनी बहुमूल्य सेवाओं से रेड क्रॉस सोसाइटी को सुशोभित एवं विशेष सहयोग देने वाले सदस्य सुश्री प्रेमलता मेहता, डॉ अरुण बोर्दिया , श्री हनुमंत तलेसरा एवं डॉ विनया पेंडसे को प्रशस्ति पत्र देकर संस्था द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन में चेयरमैन गजेंद्र भंसाली ने संस्था के इतिहास को सभी नवीन एवं पुराने सदस्यों को अवगत कराया। संचालन सचिव नक्षत्र तलेसरा ने किया। कार्यक्रम संयोजक सुनील गांग ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।