उदयपुर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार जिले में मिलावटखोरी पर कार्यवाही करने एवं उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम द्वारा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी हैं।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अभियान के अंतर्गत सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने शास्त्री सर्कल स्थित मेसर्स एवन प्रोडक्ट्स से चेत्री गुलाब के शरबत का व यूनिवर्सिटी रोड पहाड़ा से शिव कुल्फी निर्माता से कुल्फी का नमूना लिया व दोनों नमूनों को जांच हेतु लैब में भिजवाया गया है। इन नमूनों में से अमानक पाए जाने पर प्रतिष्ठान पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मिलावटखोरों पर कार्रवाई हेतु संचालित शुद्ध के लिए युद्ध की अभियान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में शामिल है जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विभिन्न जगहों से नमूने ले जांचे जा रहे है। इस सम्पूर्ण अभियान की निरंतर मॉनिटरिंग जिला कलक्टर द्वारा की जा रही है।
उदयपुर