उदयपुर, 11 मई ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रति लोगों के रुझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने योजना में पॉलिसी नवीनीकरण व नवीन पंजीकरण की समय सीमा को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है।
अब वे सभी परिवार जिनका या तो योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या फिर योजना में जिनकी बीमा अवधि खत्म हो गई है वह सभी 31 मई 2022 तक नजदीकी ई मित्र केंद्र या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बताया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इलाज हेतु जिले के 21 निजी अस्पताल एवं 34 राजकीय चिकित्सालयो को संबद्ध किया गया है जहां विभिन्न प्रकार की सामान्य एवं गंभीर बीमारियों हेतु निर्धारित 1633 पैकेज के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही चिरंजीवी योजना से जुड़ने वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा व परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल योजना के तहत 3 साल तक की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा।
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने उदयपुर जिले के सभी परिवारों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने का महत्व बताते हुए कहा की कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार पर आर्थिक भार ना पड़े इसके लिए राज्य सरकार द्वारा निशुल्क श्रेणी के अलावा 850 रुपए के मामूली प्रीमियम पर पूरे परिवार का बीमा किया जा रहा है। कोई भी परिवार ई मित्र के माध्यम से जनआधार कार्ड द्वारा इस योजना से निर्धारित प्रीमियम जमा करवाकर जुड़ सकता है।