देलवाड़ा । मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमलमुनि जी एवं नवदीक्षित हर्षित मुनि जी की प्रेरणा से गुरुवार को फिर से गुरु अंबेश जैन पाठशाला की शुरुआत हुई ।
हर्षितमुनि ने आज देलवाडा धर्म सभा को फ़रमाया कि आज जिनशासन स्थापना दिवस है, हमें अनमोल पुण्यवाणी से जिनशासन मिला है पर हम आज के प्रमाद में ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिनशासन गतिमान रहे इसके लिए बच्चों में जिन शासन के संस्कार आना बहुत आवश्यक है इसके लिए हमें बच्चों को जैन पाठशाला में जरूर भेजना चाहिए
एवं हमारे घर का वातावरण विनय विवेक से पूर्ण, सहनशीलता से भरा हुआ, एवं सभी से मधुर व्यवहार हो तथा हमारे वचनों में अमृत हो,ऐसा हमारा घर होना चाहिए.
मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमल मुनिजी ने फरमाया कि संगठन में एकतापन होना बहुत जरूरी है, हमें समाज से जुड़े रहना है, जितना जितना हम धर्म की ओर आकर्षित होते रहेंगे उतना उतना हम आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे,
हमें गुरुदेव के प्रति तन मन धन से हमेशा हमेशा के लिए समर्पित रहना है,
इस देलवाड़ा क्षेत्र पर गुरुदेव का अनंत उपकार हैं इस बात को नहीं भुलाना है और हमारे सभी घरों के मुख्य द्वार पर
जय अंबेश सौभाग्य मदन, जय महावीर
आदि जरूर लिखवाये ताकि हमारी श्रद्धा सदा सदा के लिए बनी रहे.
आज गुरुदेव के सानिध्य में महिला मंडल की मीटिंग एवं श्रीसंघ की मीटिंग भी हुई
जिसमे आने वाले भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई