सीकर । जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस रेल सेवा का दिल्ली तक विस्तार एवं त्रि -साप्ताहिक से प्रतिदिन संचालन की स्पेशल रेल सेवा का रेलमंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव द्वारा एवं सीकर स्टेशन पर सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, झुंझनू सांसद नरेन्द्र कुमार, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, चेयरमैन नगर परिषद सीकर जीवण खां , जिला प्रमुख गायत्री कंवर व गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया जायेगा।
देश प्रदेश