जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान से राज्यसभा की 4 जुलाई, 2022 को रिक्त हो रही चार सीटों पर चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुनाल ने बताया कि चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई, 2022 को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 निर्धारित की गई है। नामांकन की स्क्रूटनी 1 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून रहेगी। मतदान 10 जून, 2022 को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक होगा और इसी दिन सायः 5 बजे से मतगणना होगी।
देश प्रदेश