उदयपुर 13 मई। राजस्व मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी श्री रामलाल जाट ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आम जनता को राहत देने के लिए कई सारी योजनाओं को लागू किया है। राज्य सरकार की मंशा है कि इन सभी योजनाओं का हर पात्र व्यक्ति को पूरा-पूरा लाभ मिले, ऐसे में हम सबको इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की जरूरत है।
श्री जाट शुक्रवार को उदयपुर जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश देते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि इनके प्रावधानों के बारे में पूरी-पूरी जानकारी देने का दायित्व निभाते हुए पुण्यार्जन करें। उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ काम करने का भी आह्वान किया।
जिले के प्रभारी सचिव श्री आनंद कुमार व वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत की मौजूदगी में आयोजित इस समीक्षा बैठक के आरंभ में जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए जिले की समग्र वैकासिक प्रगति प्रस्तुत की। इस मौके पर जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ओपी बुनकर सहित समस्त विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की।
बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान की प्रगति, जनराहत व जनकल्याण के विविध आयाम, आमजन आदमी के खुशहाली के लिए सरकार द्वारा किये गये प्रावधान आदि की समीक्षा की गई।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व निर्णय:
इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार ने ‘पहला सुख निरोगी काया’ के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लोगों को चिकित्सा की बेहतर व्यवस्थाएं देने के लिए निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच, निःशुल्क ओपीडी व आईपीडी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई सारी योजनाओं को लागू करते हुए अभूतपूर्व निर्णय लिए है। बड़ी संख्या में प्रदेशवासी इसका लाभ उठा रहे हैं ऐसे में समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों को चाहिए कि जिन लोगों को जानकारी के अभाव में इनका लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें इसका पूरा-पूरा लाभ दिलावें।
आमजन को राहत मिले ऐसा करें काम:
प्रभारी मंत्री श्री जाट ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों की समीक्षा की और कहा कि विभागीय अधिकारी लोगों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को रोकें और ऐसा कार्य करें कि आमजन को राहत मिले। उन्होंने घी, तेल आदि की फेक्ट्रियों के साथ अन्य खाद्य पदाथों में मिलावट रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।
निजी चिकित्सालयों की सूची लगावें:
प्रभारी सचिव श्री आनंद कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा दौरान निजी व सरकारी चिकित्सालयों में लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए कि चिरंजीवी योजना का लाभ दे रहे चिकित्सालयों की सूची एसडीओ, तहसीलदार, बीडीओ व अन्य सार्वजनिक कार्यालयों के बाहर व जिले की वेबसाईट पर लगाई जावें ताकि लोगों को इनके बारे में जानकारी रहे व वे इन चिकित्सालयों में इलाज करवा कर लाभ उठा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना में दिए जा रहे लाभ की पुष्टि के लिए रेंडम चैकिंग भी करें।
कलक्टर ने कहा-एक माह में बंद पड़ी सभी मंडियां शुरू करेंगे:
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा ने जिले के कोटड़ा, झाड़ोल, सलूंबर और भींडर में बंद पड़ी मंडियों को शुरू करवाने के प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को उनकी उपज का पूरा-पूरा मूल्य मिले इस दृष्टि से आगामी एक माह में अन्य सभी मंडियों को शुरू कर दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर की इस पहल को स्थानीय जनजाति काश्तकारों के हित में सराहनीय कदम बताया।
इन योजनाओं पर भी हुई चर्चा:
बैठक दौरान राजस्थान कृषि प्रसंस्करण योजना, मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना, घर-घर औषधि योजना, एक रूपये किलो गेहूं वितरण योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, काली बाई मेधवी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण स्कूटी योजना, इंदिरा रसोई योजना, शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एकल नारी पेंशन योजना, सिलिकोसिस नीति, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, जन सूचना पोर्टल व अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रावधानों के अनुरूप लोगों को इसका पूरा-पूरा लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने जिले में शत-प्रतिशत ईमित्र केन्द्रों के प्रभावी संचालन की व्यवस्थाएं करने के निर्देश देते हुए कहा कि इनके माध्यम से लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए जावें।नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति13-मई-2022, 08:17 पी.एम.शिक्षा विकास की कुंजी है – उद्योग मंत्री श्रीमती रावत13-मई-2022, 08:16 पी.एम.बार कोड से सुनिश्चित होगा हेलमेट का आईएसआई मार्का प्रभारी मंत्री बृजेंद्र ओला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की दी योजनाओं की जानकारी, कहा- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाए जा रहे गंभीर कदम, आमजन की सुख-सुविधाओं के लिए सरकार सतत प्रयासरत13-मई-2022, 08:15 पी.एम.आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के