उदयपुर।विधवा फुलकी बाई दाने दाने को मोहताज होने पर अपने बालक मोहन को गुजरात मजदूरी पर ले जाने की तैयारी में थी।स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो वे फुलकी बाई को बालक मोहन के साथ लेकर लवीना विकास सेवा संस्थान के द्वार पहुंचे।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को अपनी स्थिति सुनाते हुए वो फूट फूटकर रो पड़ी।इस पर संस्थान निदेशक पूर्बिया ने उपखण्ड अधिकारी प्रदीप मालवीया को बालक व महिला की स्थिति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा को भी बालक की स्थिति से अवगत कराया।फिर संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया व सदस्य सुरेश चन्द शर्मा को टेलीफोन पर वार्ता कर बालक के शेल्टर के आदेश लिए।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा सी एस सी ओंगना से मेडिकल करा बालक की काउंसलिंग रिपोर्ट तैयार की गई।