उदयपुर, 14 मई। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में पूर्व सांसद् भानुकुमार शास्त्री व मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत मुरलीमनोहर शरण शास्त्री की स्मृति में ब्रह्मकर्म संस्कार शिविर का आयोजन 15 से 29 मई तक निम्बार्क महाविद्यालय में होगा।
शिविर संयोजक पद्मकुमार शर्मा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ रविवार प्रातः 8 बजे होगा। शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सात से दस बजे तक चलने वाले शिविर के विभिन्न सत्रों में संध्या, वैदिक सूक्त व ज्योतिष का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होनें बताया कि एक दशक से अधिक समय से विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा यह शिविर कोरोना के कारण दो वर्ष के अंतराल के बाद अब आयोजित किया जा रहा है।