Home>>उदयपुर>>घोड़च में हुआ अम्बेश सौभाग्य मदन साधना सदन (जैन स्थानक ) का उद्घाटन
उदयपुर

घोड़च में हुआ अम्बेश सौभाग्य मदन साधना सदन (जैन स्थानक ) का उद्घाटन

फतहनगर। आज मेवाड़ उपप्रवर्तक कोमलमुनि म.सा., सेवाभावी रमेश मुनि म.सा. एवं नवदीक्षित हर्षित मुनि म.सा. तथा महासती मधुर गायिका राजमती म. सा आदि ठाणा 4 के सानिध्य मे घोड़च स्थित जैन स्थानक का उद्घाटन किया गया।
हर्षित मुनि म.सा. ने नवप्रभात होते ही आज साधना सदन मे प्रार्थना कराई एवं मौन साधना की। साध्वी रत्ना राजमती जी ने गौतम स्वामी की स्तुति कर मंगलाचरण किया। साध्वी रत्ना विद्याश्री जी ने प्रवचन मे फ़रमाया कि हर धार्मिक आयोजन मे आप मुँहपति और आसन जरूर लेकर आए और इस साधना सदन मे जाले और ताले नहीं लगने चाहिए।
मेवाड़ उप प्रवर्तक कोमल मुनिजी ने फरमाया कि साधना सदन मे यहाँ पर जो भी रहते है उन सभी को यहाँ प्रतिदिन आना है। गुरु के उपकारों को भूले नहीं भूलाना है। जैन स्थानक का सम्बन्ध डायरेक्ट आत्मा के साथ जुडा हुआ है सभी ज्यादा से ज्यादा धर्म आराधना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!