उदयपुर, 17 मई। विश्व संग्रहालय दिवस बुधवार 18 मई को मनाया जाएगा। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग उदयपुर वृताधीन स्थित राजकीय संग्रहालय सिटी पैलेस, राजकीय संग्रहालय आहड़ राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़ एवं राजकीय संग्रहालय डूंगरपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। वहीं इस अवसर पर संग्रहालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी वृत अधीक्षक नीरज कुमार त्रिपाठी ने दी।