Home>>उदयपुर>>जलाल नाजिब बने ’स्ट्राँगमेन’ मेन ऑफ मेवाड
उदयपुर

जलाल नाजिब बने ’स्ट्राँगमेन’ मेन ऑफ मेवाड

उदयपुर। उदयपुर अमेचर पॉवर लिफ्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई मेवाड स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जलाल नाजिब ने पॉवर लिफ्टिग, बेन्च प्रेस, डेडलिफ्ट, के ऑफ ओवर टाइटल अपने नाम किये और बेस्ट लिफ्टर का टाईटल भीलवाडा के जगदीपसिंह ने अपने नाम किया। जुनियर वर्गमें भीलवाडा के ही शुभम गौरण ने ऑल ओवर टाइटल अपने नाम किया व सब जुनियर में उदयपुर के मोइन खान ने अपने नाम किया इसी प्रकार केटेगरी में हर्षल जोशी, निर्मल तेली, शुभम गोरण, चन्द्रेश आनंद साहू, विजय कुमार, फेजान, तोशिद सनाढ्य, अमृत पाल सिंह, जगदीपसिंह, राहुल मीणा (ए), आशुतोष, महिमर शुक्ला, लोकेश व्यास, नीर खुबचंदानी, आनंदसिंह, धरू टांक, अमित सोनी, राहुल मीणा (बी), सचिन वसीटा, शक्ति भारद्वाज, अरविन्द शर्मा, तरूण नागदा, विशाल मीणा, फरदीन खान, उमेश कुमावत, मोइन खान, मो. अरशद, सौरभ मल, आनंद भारद्वाज, मो. आनस, मोइनल, प्रियांशु सांवरिया, प्रकाश कुमार, कपिल सुथार, गिजेश तजावत, मो. अयान, जलाल नाजिब, एसोसियेशन के अध्यक्ष सौरभ परियानी ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पार्षद संजय शर्मा सुथार उपस्थित हुए और एसोसियेशन के सदस्य सचिन निजामुद्दीन खान, कोषाध्यक्ष मोहित जैन, पंकज सुशील, मोहसिन खान, शाहरूख अहमद, निर्णायक थे, ओर हाशिम खान ने आयोजन की प्रक्रिया पुरी की । यह जानकारी एसोसियेशन के अध्यक्ष सोरभ परियानी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!